वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर ने किया प्लेस्मेंट ड्राइव का आयोजन
हर हफ्ते की जाएगी प्लेसमेंट ड्राइव – सतिंदर कुमार

वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर द्वारा प्लेस्मेंट ड्राइव सेलेक्ट कैंडिडेट
वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर द्वारा प्लेस्मेंट ड्राइव सेलेक्ट कैंडिडेट

बठिंडा, नवंबर. 05 मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। उसी कड़ी में अपना महत्व पूर्ण अजीत रोड योगदान दिया है वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर ने जिन्होंने आज अजीत रोड़ बठिंडा में प्लेस्मेंट ड्राइव का आयोजन किया जिसमे वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर & हेल्थ केयर्स फॉर यू के अलावा कई कंपनियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने बारी बारी कैंडिडेट्स के इंटरव्यू लिए जिसमें से 45 लड़किया और 40 लड़कों का सिलेक्शन किया गया जिसमें उनका सालाना पैकेज एक लाख बीस हजार से लेकर करीब चार लाख तक है वाशु कम्युनिकेशन स्किल सैंटर के डाइरेक्टर सतिंदर कुमार ने बताया की इस तरह के प्लेस्मेंट ड्राइव और भी लगाए जाएंगे और पंजाब से जो बच्चे विदेशों का रुख कर रहे हैं उनको यहीं पर रोजगार देने की कोशिस की जाएगी और पंजाब सरकार की घर घर रोजगार मुहीम को भी आगे बढ़ाया जायेगा बेशक ये प्लेस्मेंट ड्राइव वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर ने अपने स्तर पर लगाया पर वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर का मकशद सिर्फ पड़े लिखे बच्चों को रोजगार उपलब्ध करना होगा। ये प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हर हफ्ते लगाया जायेगा जो भी कैंडिडेट रह गए हैं वो आ सकते है।
अगर आप भी करना चाहते है नौकरी तो आज ही रजिस्टर करें www.vashuskillcenter.com पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
LATEST JOBS